यूपी एटीएस ने हापुड़ से खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले जावेद को दबोचा!
हापुड़ के एक मार्बल गोदाम में छिपे बैठे जावेद, पंजाब में दर्ज मुकदमों में है वांटेड अपराधी, खालिस्तानी आतंकियों को 35 से 40 अवैध हथियार कर चुका है सप्लाई!
खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले जावेद नाम के शख्स को यूपी एटीएस ने रविवार (07 जून, 2020) को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने जावेद से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस जावेद से पूछताछ करने में जुटी है।
Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad has arrested one Javed, a resident of Meerut, from Hapur for supplying arms & ammunition to Khalistani terrorists. Several cases of loot, attempt to murder & under Arms Act are registered against him in Meerut & Mohali: UP Police pic.twitter.com/AuiijTI068
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2020
जानकारी के मुताबिक रविवार को एटीएस जावेद का पीछा करते हुए हापुड़ के राधना गाँव पहुँची। लेकिन इसकी भनक लगते ही जावेद फरार हो गया। इसके बाद भी एटीएस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे तलाशती हुई हापुड़ तक पहुँच गई। इसी बीच हापुड़ के एक मार्बल गोदाम में छिपे बैठे जावेद को एटीएस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक जावेद के खिलाफ पंजाब में दर्ज मुकदमे में वह वांटेड चल रहा था। वहीं पंजाब पुलिस को इस शख्स की काफी दिनों से तलाश थी। फिलहाल एटीएस जावेद से मेरठ में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपित जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है। खबर यह भी है कि जावेद ने अमृतसर (पंजाब) के कई आरोपितों को करीब 35-40 अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। यूपी एटीएस की टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस को दी है। दरअसल पंजाब पुलिस ने इससे पहले कुछ खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ा था, जिनसे हथियार सप्लाई के तौर पर जावेद को लेकर जानकारी मिली थी। यूपी एटीएस इसे लेकर आरोपित की छानबीन करते हुए हापुड़ के देहात क्षेत्र स्थिति गढ़ रोड तक पहुँची थी। पिछले दिनों मेरठ से खालिस्तानी आतंकी तीरथ सिंह को दबोचा गया था। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मेरठ के थापर नगर से उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि उसके पास से जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर और कुछ अन्य संदिग्ध समान बरामद किए गए थे। वह सीमा पार से गोला-बारूद की खेप मॅंगाने के लिए एक हथियार तस्कर से भी जुड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.