Breaking News

600 पायलट्स हुए बेरोजगार, Emirates Airline ने की हजारों कर्मचारियों की छंटनी।

600 पायलट्स हुए बेरोजगार, Emirates Airline ने की हजारों कर्मचारियों की छंटनी।

600 पायलट्स हुए बेरोजगार, Emirates Airline ने की हजारों कर्मचारियों की छंटनी।


दुबई (Dubai) की अमीरात एयरलाइंस(Emirates Airline) ने अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 600 पायलट्स और 7,000 केबिन क्रू को नौकरी से निकाल दिया गया है।

पायलट्स और केबिन क्रू को ग्रुप में बांटकर मीटिंग रूम में बुलाया गया और उन्हें कंपनी से निकाले जाने की सूचना दी गई. इतने बड़े पैमाने पर छंटनी से कर्मचारियों में गहरी निराशा फैल गई है।

भारतीय पायलट्स भी हुए बेरोजगार।

कोरोनावायरस लॉकडाउन से दुनियाभर में एयरलाइन इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि अमीरात एयरलाइंस ने अबतक की सबसे बड़ी छंटनी की है।

अमीरात एयरलाइंस के इस कदम से कई भारतीय पायलट्स भी बेरोजगार हो गए हैं. इससे पहले एयरलाइन ने 31 मई को 180 पायलट्स की छंटनी की थी. इसके बाद से ही कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने का सिलसिला जारी है।

अरीरात एयरलाइंस की उड़ानें मार्च से ही बंद हैं. दरअसल, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

कंपनी की प्रवक्ता का बयान।

कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने एयरलाइंस की स्थिति को लेकर हर पहलू से विचार-विमर्श किया है. आखिरकार हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि हमें अपने कुछ शानदार साथियों को गुड बाय कहना होगा."

उन्होंने कहा कि लोगों की नौकरी बचाने के लिए कंपनी हर एक संभव कदम उठा रही है. लेकिन मौजूद हालात को देखते हुए हमें छंटनी का यह मुश्किल फैसला लेना पड़ा है।

अमीरात एयरलाइंस ग्रुप में 60 हजार कर्मचारी।

अमीरात एयरलाइंस ग्रुप में करीब 60 हजार लोग काम करते हैं. कंपनी की ओर से अभी तक यह ठीक-ठीक नहीं बताया गया है कि इस छंटनी से कुल कितने लोग बेरोजगार हुए हैं।

अमीरात ग्रुप के एयरपोर्ट सर्विस में भी कई लोगों को नौकरी से बाहर निकाला गया है. इसके साथ ही हजारों कर्मचारियों को बिना तनख्वाह के छुट्टी पर भेज दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.