Breaking News

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी यूपी STF, डीजीपी ने दिए आदेश।

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी यूपी STF, डीजीपी ने दिए आदेश।
प्रतिकात्मक चित्र


69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी यूपी STF, डीजीपी ने दिए आदेश।


यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र से लेकर परीक्षा के टॉपर पर तक सवाल खड़े हुए थे. अब यूपी एसटीएफ (UP STF) सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की जांच एसटीएफ (STF) को सौंपी गई है. डीजीपी मुख्यालय ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) को जांच के आदेश दिए हैं. अब यूपी एसटीएफ 69000 शिक्षकों की भर्ती घोटाले की जांच करेगी।


सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र से लेकर परीक्षा के Topper  पर सवाल खड़े हुए थे. अब यूपी एसटीएफ सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी. यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में टीम बनाई गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने महासचिव के सामने भर्ती प्रक्रिया में तमाम अनियमिताओं पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है और भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार का शिकार हुई है।


बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी में कहा कि प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ राजीनीति की जा रही है. प्रयागराज ( Prayagraj ) का जो मामला सामने आया था उसमें प्रयागराज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 लोग गिरफ्तार किए हैं. आगे की जांच के लिए STF भी लगाई गई है।

एक मामला तिवारी सर नेम के व्यक्ति का OBC लिस्ट में मेरिट में आने का है, उस मामले में शिक्षा मंत्री का कहना है कि काउंसिलिंग में जांच के बाद ही किसी को आरक्षण का लाभ मिलता है, उसके पहले नहीं।

शिक्षक भर्ती मामले में Supreme Court का आदेश।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 69,000 शिक्षकों की भर्ती मामले में आदेश जारी कर 37339 पदों को होल्ड करने का आदेश जारी किया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पिछली सुनवाई में यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) से 40/45 के कटऑफ पर कितने शिक्षामित्र पास हुए हैं, इसका डाटा मांगा था।

लेकिन शिक्षामित्रों का कहना है कि लिखित परीक्षा में टोटल 45357 शिक्षामित्रों ने फॉर्म डाला था, जिसमें से 8018 शिक्षामित्र 60-65% के साथ पास हुए थे, लेकिन इसका कोई डेटा नहीं है कि कितने शिक्षामित्र 40-45 के कटऑफ पर पास हुए हैं।

इसीलिए 69000 पदों में से 37339 पद रिजर्व करके सहायक शिक्षक भर्ती की जाए या फिर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे किया जाए. शिक्षामित्रो के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील आर के सिंह ने उनका पक्ष रखा है।

पूर्व सीएम मायावती ने किया ट्वीट।

पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में CBI जांच होनी चाहिए।


 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.