Breaking News

लखनऊ: यूपी सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी समेत कुल 22 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव !

लखनऊ: यूपी सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी समेत कुल 22 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव !


लखनऊ में 3 और नए इलाके कंटेनमेंट जोन में हुए शामिल, शहर में हुए अब कुल 19 कंटेनमेंट जोन !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। UNLOCK-1 में दी गई छूट के बाद अब बुधवार को CM HELPLINE 1076 के कार्यालय के 9 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ में बुधवार को शहर में अलग-अलग इलाकों से 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिन इलाकों में संक्रमित पाए गए हैं उन्हें सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार CM HELPLINE के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही GRP के 4 जवान सहित चौपटिया से एक परिवार के 3 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के ऐशबाग, सिकंदर बाग, हरिहर नगर, चौक, और कैंट से एक-एक मरीज पाए गए हैं।  सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 250 लोगों के सैम्पल टीम द्वारा लिये गए हैं। उनको जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। 

आज 22 पॉजिटिव रोगी (5 महिला एवं 17 पुरूष) पाए गए। बुधवार को कुल 25 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही अमन अपार्टमेट चैपटिया, लखनऊ, विराजखण्ड गोमतीनगर, शालीमार ग्रैण्ड महानगर को कन्टेन्टमेन्ट जोन बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। इसके उपरान्त अब कुल 19 कैंटोनमेंट जोन हो जाएंगें।

गोमतीनगर साइबर हाइट में है सीएम हेल्पलाइन का कार्यालय !

गोमतीनगर विभूतिखंड साइबर हाइट में सीएम हेल्पलाइन 1076 का दफ्तर है। इस कॉल सेंटर में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। शंका के आधार पर कर्मचारियों की जांच कराई गई। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर सिविल अस्पताल की टीम मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन दफ्तर पहुंची। 40 कर्मचारियों के नमूने लिए गए। इनमें नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीएम हेल्पलाइन कार्यालय से पहले भी आई थी लापारवाही की तस्वीरें !

यूपी सीएम हेल्पलाइन से 40 लोगों के सैंपल इक्कठे किए गए थे, जिसमें से 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताते चलें कि इस हेल्पलाइन में लगभग 1500 कर्मचारी काम करते हैं। सूत्रों का कहना है कि कोरोना काल के समय में जब लॉकडाउन चल रहा था, तब भी यह कॉल सेंटर सुचारू रूप से कार्य कर रहा था। इस दौरान कोरोना के दृष्टिगत कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया था। यूपी सीएम हेल्पलाइन से बीच बीच में  कई बार ऐसी तस्वीरें भी आई थी जिनमें साफ देखा जा सकता था कि कोई कर्मचारियों ने किसी भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया था। प्रश्न यह उठता है कि लॉकडाउन के दौरान जब यूपी के लगभग सभी सरकारी विभागों में काम-काज ठप थे, उस समय इस हेलपलाइन को ऐसे लापरवाही के साथ संचालित रखने की क्या आवश्यकता थी?

लखनऊ: यूपी सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी समेत कुल 22 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव !



तीन नए इलाके कंटेंमेंट जोन में शामिल, शहर मे अब 19 कंटेंमेंट जोन !

राजधानी में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ऩे के साथ-साथ कंटेंमेंट जोन एवं हाॅटस्पाॅट की भी संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को तीन नए इलाकों को कंटेंमेंट जोन में शामिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर दोनों इलाकों में बैरीकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। इलाके को सैनिटाइज करवाया जाएगा। वहीं शहर मे अब 19 कंटेंमेंट जोन बन चुके हैं।


-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.