Breaking News

पुलिस अभिरक्षा में हुए हमले के बाद इलाज के दौरान गयी युवक की जान !

उत्तर प्रदेश सूबे के प्रतापगढ़ की घटना, घटना से पहले हुआ था भाई से विवाद, मिठाई लाल बताया जा रहा है युवक का नाम !

प्रतापगढ़: जनपद के थाने भी अब सुरक्षित नही है। योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी प्रतापगढ़ जनपद में खाकी का इकबाल बुलंद नही हो रहा है। सूबे से आये दिन हत्या, मार-पीट, लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही है। एक तरफ जहाँ अपराध अपने शीर्ष पर है तो वही दूसरी तरफ अब थाने में बंद आरोपी भी सुरक्षित नही है। ताजा मामला प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाने में बन्द मिठाई लाल का है। मिठाई लाल पर बीती रात थाने के अंदर फावड़े से हमला हुआ जिससे कैदी के पेट मे गहरा घाव हो गया। हमले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। कैदी की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रतापगढ़ से प्रयागराज रेफर कर दिया। दरअसल यूपी 112 ने मिठाई लाल को आपसी विवाद के बाद थाने में बन्द किया था। पुलिस ने हमलावर को मनोरोगी बताया है। मिठाई लाल रानीगंज थाने के आमापुर बेर्रा का रहने वाला है। भाई से विवाद होने के दौरान यूपी 112 ने मिठाई लाल  को हिरासत मे ले लिया था।

मामले में एस पी प्रतापगढ़ का बयान !

घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रानीगंज थाने में आरोपी पर हमले के मामले की जांच की अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को सौंप दिया। रानीगंज थाने के कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजितराम गुप्ता और कांस्टेबल शिवम खरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ मनोरोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने के भीतर आधी रात को आरोपी मिठाईलाल पर अन्य आरोपीयों पर इस मनोरोगी ने हमला किया था। इलाज के दौरान मृतक के बेटे ने अपने घायल पिता से बात की। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता ने आरोपी शख्स के साथ-साथ पुलिस को भी कसूरवार ठहराया है। इस बात पर मृतक के पुत्र ने वीडियो भी जारी किया है।


-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.