Breaking News

अमूल्या लियोन को मिली ज़मानत, NRC/CAA विरोधी रैली में लगाया था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा !

अमूल्या लियोन को मिली ज़मानत, NRC/CAA विरोधी रैली में लगाया था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा !

अमूल्या लियोन को मिली ज़मानत, NRC/CAA विरोधी रैली में लगाया था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा !

10 जनवरी 2020 को भारत में CAA लागू किया जा चुका है जिसके तहत बांग्लादेश,पकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले  धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यक(हिन्दू,बौद्ध ,जैन,पारसी ईसाई) को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। इस क़ानून के विरोध में बहुत से लोग सामने आए और अपने अपने तरीके से विरोध जताया। हद तो तब हो गयी जब एक NRC/CAA विरोधी रैली में एक लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए।


बैंगलोर (कर्नाटक)में 20 फरवरी को ओवैसी की रैली में अमूल्या लियोन नाम की लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे!



अमूल्या की इस हरकत पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी नाराज़गी जताई थी।

अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने कहा था कि उसने जो कहा, उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा!



अमूल्या लियोन के एक फेसबुक पोस्ट की भी पड़ताल की गयी थी, जो 16 फरवरी को भी लिखा गया था. इस पोस्ट में उसने कहा था कि एक राष्ट्र का मतलब अपने लोगों से है, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए और वे अपने मौलिक अधिकारों का लाभ उठाए!

इस घटना के बाद अमूल्या को हिरासत में ले लिया गया था ।अब इतने महीने बाद उन्हें कर्नाटक की एक अदालत ने कल रात ज़मानत दे दी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.