Breaking News

गोंडा में सामने आई अनामिका शुक्ला, किये चौकाने वाले खुलासे !

गोंडा में सामने आई अनामिका शुक्ला, किये चौकाने वाले खुलासे !

गोंडा में सामने आई अनामिका शुक्ला, किये चौकाने वाले खुलासे !

यूपी के 25 जिलों में अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी करने वाले मामले में नई कहानी सामने आई। यूपी के Gonda जिले में असली अनामिका शुक्ला सामने आई। वह BSA आफिस पहुंची और शपथ पत्र देकर बताया कि उसने तो आजतक नौकरी ही नहीं की है। उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। अनामिका के इस खुलासे के बाद से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई और अधिकारियों पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे।

2017 में किया था आवेदन ।

गोंडा के BSA डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति के सामने पेश होकर असली अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) ने बताया कि वर्ष 2017 में नौकरी के लिए आवेदन जरूर किया था मगर उसका बच्चा छोटा होने की वजह से उसने नौकरी ज्वाइन ही नहीं की थी। BSA ने बताया कि अनामिका शुक्ला की ओर से इस आशय का शपथ पत्र दिया गया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों को फर्जी ढंग से इस्तेमाल किया गया।

केस दर्ज करने की तहरीर दी ।

अनामिका ने अपने शैक्षिक अभिलेख का फर्जी दुरुपयोग कर नौकरी हथियाने वालों पर केस चलाए जाने की तहरीर नगर कोतवाली में दी है। कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कर्रवाई की जाएगी।

अच्छा रहा इस अनामिका का शैक्षणिक रिकॉर्ड ।

अनामिका ने वर्ष 2007 में हाई स्कूल (High School) की परीक्षा कस्तूरबा बालिका इण्टर कॉलेज से पास की थी। जिसमें उसने 80.16 फीसदी अंक मिले थे। इण्टरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा उसने वर्ष 2009 में पास बेनी माधव जंग बहादुर इण्टर कॉलेज से किया था जिसमें उसे 78.6 फीसदी अंक अर्जित हुए। स्नातक (Graduation) की परीक्षा उसने रघुकुल महिला विद्यापीठ से 2012 में किया जिसमें उसे 55.61 फीसदी अंक अर्जित हुए। उसने आदर्श कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जियापुर टांडा अम्बेडकर नगर से वर्ष 2014 में किया। जिसमें उसे 76.5 प्रतिशत अंक मिले। TET की परीक्षा उसने 2015 में दी जिसमें वो 60 फीसदी अंको से पास हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.