Breaking News

अब कोई भी कर सकता है मेसेज, गूगल सर्च में दिख रहे हैं वॉट्सऐप नंबर।

अब कोई भी कर सकता है मेसेज, गूगल सर्च में दिख रहे हैं वॉट्सऐप नंबर।

अब कोई भी कर सकता है मेसेज, गूगल सर्च में दिख रहे हैं वॉट्सऐप नंबर।


नई दिल्ली - मेसेजिंग के लिए दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और अब सामने आया है कि यूजर्स के फोन नंबर गूगल सर्च में दिख रहे हैं। एक रिसर्चर्स ने पाया कि वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक फोन नंबर कोई भी गूगल सर्च में देख सकता है और यह यूजर्स के लिए एक बड़ा 'प्रिवेसी इश्यू' है। रिसर्चर ने चेतावनी दी कि वॉट्सऐप के 'Click to Chat' फीचर की वजह से यूजर्स के मोबाइल नंबर रिस्क पर हैं क्योंकि इन्हें गूगल सर्च में कोई भी देख सकता है और इन नम्बर पर मेसेज कर सकता है।

बग बाउंटी हंटर अतुल जयराम ने इस खामी का पता लगाया है और कहा है कि यूजर्स के फोन नंबर 'लीक' हो रहे हैं। उन्होंने इसे एक सिक्यॉरिटी बग मानते हुए कहा कि वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवसी इसकी वजह से रिस्क पर है। दरअसल, वॉट्सऐप का Click to Chat फीचर यूजर्स को वेबसाइट्स पर विजिटर्स के साथ चैटिंग करने का आसान ऑप्शन देता है। यह फीचर किसी क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड इमेज की मदद से काम करता है, या फिर किसी यूआरएल पर क्लिक कर चैटिंग की जा सकती है।

फीचर की वजह से नंबर पब्लिक।
साइट पर आने वाला विजिटर दिए गए QR कोड को स्कैन करके या फिर लिंक पर क्लिक करके चैटिंग कर सकता है और इसके लिए उसे वॉट्सऐप नंबर की जरूरत नहीं पड़ती। एकबार चैटिंग शुरू होने के बाद जरूर विजिटर को नंबर दिखने लगता है। जयराम ने कहा कि ऐसे मोबाइल नंबर सीधे गूगल सर्च में भी दिख रहे हैं, क्योंकि सर्च इंजन चैट मेटाडेटा को भी इनडेक्स करता है। यूजर्स को मोबाइल नंबर https://wa.me/Phone Number यूआरएल के तौर पर गूगल पर दिख रहे हैं।

वॉट्सऐप ने कहा- खामी नहीं।
वॉट्सऐप का कहना है कि Click to Chat यूजर्स को दिया गया एक फीचर है और इसमें सिक्यॉरिटी या प्राइवसी से जुड़ी खामी जैसा कुछ नहीं है। वॉट्सऐप की मानें तो उन्हीं यूजर्स के नंबर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिन्होंने पब्लिक साइट्स पर चैटिंग के लिए यूजर्स को ऑप्शन दिया है। वहीं, रिसर्चर का कहना है कि यूजर्स को नहीं पता कि उनके नंबर गूगल सर्च में प्लेन टेक्स्ट की तरह दिख रहे हैं। इन नंबरों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और कई यूजर्स की प्रोफाइल फोटो की मदद से बाकी सोशल अकाउंट्स तक भी पहुंचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.