UP मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढाई गयी ।
UP मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढाई गयी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुंख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है। एहतियात के तौर पर सीएम आवास के गेट बंद कर दिए गए हैं। अंदर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। इस दौरान विक्रमादित्य मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी कॉल सेंटर ''डायल—112'' पर दी गई है. प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है. बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है!
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं। बीते दिनों मुंबई से एक युवक को सीएम योगी को धमकी भेजने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. यूपी पुलिस को धमकी देने वाले कामरान को महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था!
सूत्रों ने बताया कि धमकी मिलने के बाद श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते की मदद से छानबीन की जा रही है ! पुलिस आसपास के वीआईपी इलाकों में भी सघन चेकिंग कर रही है ! सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ! अज्ञात व्यक्ति ने प्रदेश में 50 अलग अलग अन्य जगहों पर भी बम धमाके करने की धमकी दी है !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.