असम के तिनसुकिया में सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी भीषण आग अब गांवों में फैली।
असम के तिनसुकिया (Tinsukia) जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India Fire Tragedy) के तेल के कुएं में आग लग गई। तिनसुकिया ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी भीषण के आग के बारे में राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य ने बताया कि असम सरकार आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं आग से आसपास के गांवों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं। आग अब गांवों में फैलती जा रही है।
असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य ने कहा 'असम सरकार आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन आग अब तेजी से गांवों में फैल रही है, जिससे गांवों के लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं।' इस बीच सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मसले पर बात की है। सीएम का कहना है कि आग पर काबून पाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं, जानकारों का कहना है कि यह आग इतनी भयंकर है कि इसे काबू पाने में करीब एक महीना लग सकता है।
Assam govt is trying its best to control the fire. Around 6 people have been injured & fire has spread in the nearby villages: Parimal Suklabaidya, State Environment & Forest Minister on fire that broke out at gas well of Oil India Ltd at Baghjan in Tinsukia (9/6) pic.twitter.com/AYhC0f5OoY
— ANI (@ANI) June 9, 2020
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात कर आग को बुझाने में तत्काल मदद मांगी है। कुएं में आग उस वक्त लगी जब वहां सफाई अभियान चल रहा था। केंद्र सरकार ने सोनोवाल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। असम सरकार को कहा गया है कि जरुरत पड़ने पर वायुसेना भी मदद के लिए तैयार है।
आग बुझाने में घायल हुआ दमकलकर्मी!
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित बागजान तेल के कुएं से पिछले 14 दिन से अनियंत्रित तरीके से गैस का रिसाव हो रहा था। ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में लगी आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें 30 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से देखी जा सकती हैं, कई मीटर की ऊंचाई तक धुएं का गुब्बार उठ रहा है।
कुएं की आग बुझाने में जुटे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का एक दमकलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है।
ANI की ताजा अपडेट के अनुसार अभी भी यह आग बढ़ती जा रही है।
#WATCH तिनसुकिया ज़िले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं से अभी भी आग की लपटें निकल रही हैं।#Assam https://t.co/QlyMiaLp6J pic.twitter.com/K39EdKcOZK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.