Breaking News

चीनी राजनयिक ने कहा- कश्मीर में 370 हटाने से है Ladakh में तल्ख रिश्तों का कनेक्शन।

चीनी राजनयिक ने कहा- कश्मीर में 370 हटाने से है Ladakh में तल्ख रिश्तों का कनेक्शन।


चीनी राजनयिक ने कहा- कश्मीर में 370 हटाने से है Ladakh में तल्ख रिश्तों का कनेक्शन।


पाकिस्तान (Pakistan) में चीनी दूतावास (Chinese embassy) के प्रवक्ता ने भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच एक ट्वीट करके राजनयिक हलकों में खलबली पैदा कर दी है. वांग का ये ट्वीट पिछले साल जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को भंग करने (अनुच्छेद 370 हटाने) के भारत से फैसले से जुड़ा है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वांग जियानफेंग (Wang Xianfeng), जिनके ट्विटर बायो में उन्हें चीन का इस्लामाबाद (Islamabad) में प्रेस ऑफीसर लिखा गया है, ने अपने एक ट्वीट में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग से जुड़े थिंक टैंक के एक स्कॉलर का आर्टिकल शेयर किया है. वांग का दावा है कि बॉर्डर पर तनाव का कनेक्शन कश्मीर के स्टेटस में बदलाव से है।

वांग ने ट्वीट के जरिए कहा है कि भारत ने कश्मीर की यथास्थिति को एकतरफा बदलकर क्षेत्रीय तनाव पैदा किया है. इसकी वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के रिश्ते और ज्यादा तल्ख हो गए हैं।

हालांकि मामले के जानकार बताते हैं कि वांग का ये ट्वीट पाकिस्तानी मीडिया के साथ उनके संबंध बनाने की एक कोशिश है और ये उनकी अपनी निजी सोच है. हालांकि ये पहली बार है कि किसी चीनी अधिकारी ने भारत-चीन के बीच तनाव को कश्मीर स्टेटस से जोड़ा है, साथ ही इसमें लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना भी शामिल है. भारत के इस एक्शन पर चीन ने नाराज़गी जताई थी।

फैसले के वक्त ये था चीन ने कहा था यह।

फिलहाल भारत-चीन लद्दाख में LAC तनाव को राजनयिक और सैन्य बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वांग के ट्वीट को जरा पीछे ले जाकर देखें तो पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति में बदलाव के फैसले के बाद चीन ने भारत को सीमा मुद्दे पर सतर्क रहने को कहा था. चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया था कि भारत को ऐसी कार्रवाई से बचना चाहिए जिससे सीमा मुद्दे तल्ख हों।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.