Breaking News

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, कहा- रियल टाइम अपडेट करें Corona App

हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, कहा- रियल टाइम अपडेट करें Corona App

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, कहा- रियल टाइम अपडेट करें Corona App 

नई दिल्ली - दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने निर्देश में दिल्ली कोरोना ऐप (Corona App) को रियल टाइम पर अपडेट (Update) करने के लिए कहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है या नहीं. इस तरह की तमाम मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी कोरोना ऐप पर रियल टाइम में दी जाए, ताकि लोगों को अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पता हो।

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल (Justice DN Patel) की बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एक वीडियो को देखने के बाद ये निर्देश दिए हैं. वीडियो में एक शख्स राज्य सरकार पर आरोप लगा रहा था कि हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है. वो अपनी मां को किस अस्पताल में ले जाए. उसे समझ नहीं आ रहा. इसी मामले पर सुनवाई के दौरान अमिकस क्विरी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं।

कोविड-19 पेशेंट्स के बारे में एक नोटिस जारी किया था।

वहीं, मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कोविड-19 पेशेंट्स के बारे में एक नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने कहा था सरकार निजी और सरकारी अस्पतालों के लिए ये निर्देश जारी करे ताकि वो कोविडि 19 पेशेंट्स को भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकें. एक याचिका पर कोर्ट ने सरकार को ये नोटिस जारी किया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने ने दिल्ली सरकार को जारी नोटिस में कहा था कि वो ये सुनिश्चित करें कि निजी और सरकारी अस्पताल Asymptomatic And Symptomatic #COVID19 Patients  को भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकें. कोर्ट ने एक याचिका पर सरकार को ये निर्देश दिए. याचिका में मरीजों से पीपीई के लिए उच्च राशि नहीं वसूलने के लिए भी निर्देश देने की मांग की गई है।

क्यों लगे ये आरोप।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुरुआत से ही यह दावा किया है कि पूरी ईमानदारी के साथ कोविड 19 (Covid 19) के टेस्ट किए जा रहे हैं. पॉजिटव मरीजों का ठीक से इलाज किया जा रहा है. वेंटिलेटर और बेड की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है. लेकिन बीते एक हफ्ते की दो घटनाओं में दिल्ली के अस्पतालों (Hospital) पर गंभीर आरोप लगे हैं. कोविड पॉजिटिव मरीजों को बेड और वेंटीलेटर (Ventilator) न देने के बड़े आरोप लगे हैं. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी बेड की कालाबाज़ारी किए जाने के आरोप लगा चुके हैं।

पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि मेरी भतीजी की मौत हो गई है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 7 जून की रात उसने दम तोड़ दिया. एक ट्वीट कर शाहीद ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पतालों की हालत बहुत खराब है. लोग मर रहे हैं. मेरी भतीजी की हालत बेहद खराब थी, बावजूद इसके उसे न तो आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर पर. उनकी भतीजी को तेज बुखार था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसे लेकर हम दिल्ली के कई अस्पतालों में गए, लेकिन कहीं भी उसे एडमिट नहीं किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.