दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक रहेगी बंद, इमाम अहमद बुखारी ने किया ऐलान !
दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक रहेगी बंद, इमाम अहमद बुखारी ने किया ऐलान !
दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने 11 जून की रात आठ बजे से 30 जून तक जामा मस्जिद को बंद किए जाने का ऐलान किया है. दरअसल, एक दिन पहले ही जामा मस्जिद के कर्मचारी अमानतुल्ला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद जामा मस्जिद को बंद करने का फैसला किया गया है!
दिल्ली: राजधानी की ऐतिहासिक जामा मस्जिद 30 जून तक बंद है। कल जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने जानकारी दी थी कि 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। pic.twitter.com/sf7oSeiW6C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-1 लागू किया गया है. इस दौरान देश में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति भी दी गई है. हालांकि अब दिल्ली की जामा मस्जिद को 30 जून तक फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है!
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि लोगों की राय और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक प्रार्थना नहीं की जाएगी!
बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत हो गई. बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला कोरोना से जंग हार गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था !
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और उनकी मौत हो गई!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.