Facebook का नया फीचर Google फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च, जानिए कैसे करता है काम ।
Facebook का नया फीचर Google फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च, जानिए कैसे करता है काम।
फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को सीधा गूगल फोटो (Google Photos) पर ट्रांसफर कर सकेंगे. गूगल ने इसे ग्लोबली रोल आउट कर दिया है।
यूजर्स को फेसबुक मीडिया को मैन्युअल रूप से गूगल फोटो में ट्रांसफर करना होगा. अभी इस सुविधा को वेब पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी ने पहले इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में पेश किया था. कंपनी ने Data Transfer project का ऐलान पिछले साल दिसंबर में किया था।
फेसबुक यूजर्स इस नए टूल का इस्तेमाल डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप पर कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने Google Photos के साथ साझेदारी की है. कंपनी Data Transfer Project के तहत यूजर्स को ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के इरादे से शुरू किया गया, जिससे यूजर्स अपने डाटा को ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के बीच ट्रांसफर कर सके।
अपने विंडोज 10 पीसी या मैक से फेसबुक की डेस्कटॉप वेबसाइट पर जाएं. वहां पहुंचने के बाद, अपनी फेसबुक सेटिंग पर जाएं और फिर "सेटिंग एंड प्राइवेसी" चुनें. मेनू के बाईं ओर पैनल से "Your Facebook Information" ऑप्शन चुनें 'Transfer a copy of your photos or videos' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. ड्रॉपडाउन मेनू से Google फ़ोटो चुनें. 'Confirm Transfer' चुनें और अपना Google फ़ोटो पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद गूगल फोटोज में जाकर एक बार चेक कर लें.फोटो और वीडियो ट्रासंफर के बाद फेसबुक के साथ-साथ ईमेल पर कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगी।
पहली बार अपने फ़ोन में Google फ़ोटो सेट करने के लिए, बस Google फ़ोटो खोलें> अपने Google खाते में प्रवेश करें> Choose Desired quality settings> बस अपनी तस्वीरों के सिंक होने का इंतज़ार करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.