Breaking News

अक्टूबर-नवंबर में भारत नहीं बल्कि विदेश में हो सकता है आईपीएल का आयोजन, बीसीसीआई कर रही विचार।

अक्टूबर-नवंबर में भारत नहीं बल्कि विदेश में हो सकता है आईपीएल का आयोजन, बीसीसीआई कर रही विचार।

अक्टूबर-नवंबर में भारत नहीं बल्कि विदेश में हो सकता है आईपीएल का आयोजन, बीसीसीआई कर रही विचार।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic)  कारण इस साल 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित कर दिया गया है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) कोशिश कर रहा है कि इस साल आईपीएल का आयोजन हो सके. गुरूवार को ही आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा था कि बोर्ड विदेश में आईपीएल के आयोजन पर भी विचार कर रहा है. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई विदेश में आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रही है और बोर्ड का प्लान ए यही है, यानि बोर्ड इसे ही प्राथमिकता दे रहा है. बता दें, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड  (Emirates Cricket Board) ने बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव दिया है।


द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा,"आईपीएल के आयोजन का यूएई एक बहुत अच्छा विकल्प है, वहां के 2-3 स्टेडियम में आयोजन होने से यात्रा भी कम करनी होगी. साथ ही वहां टीमों को 2 या 3 होटल पर रखा जा सकता है. आईपीएल पहले भी युएई में हो चूका है, इसलिए उसका वहां एक अच्छा इतिहास है. इस तरह से युएई सभी बॉक्सों पर टिक करता है."।


दरअसल, यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन करने के पीछे बीसीसीआई इसलिए भी अच्छा विकल्प मान रही है क्योंकि यहां के तीनों स्टेडियम आस पास में है और सभी हितधारकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. बीसीसीआई भारत में आईपीएल के आयोजन के भी विलक्प तलाश रहा है और वो एक ही राज्य में तमाम मैच करवाने पर विचार कर रहा है, ताकि खिलाड़ी काफी कम ट्रेवल करें और वो कोरोना से संक्रमित होने से ज्यादा से ज्यादा बच सके।

रिपोर्ट के अनुसार, अगर मुंबई में स्थिति बेहतर होती, तो बीसीसीआई वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम और यहां तक कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का उपयोग कर सकता था. हालांकि, माहारष्ट्र की स्थिति देश में काफी खराब स्थिति है।

खबर के अनुसार, श्रीलंका ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन वहाँ आईपीएल की मेजबानी करने में जटिलताएँ हैं. उदाहरण के लिए, कोलंबो में तीन स्टेडियम हो सकते हैं, लेकिन केवल आर प्रेमदासा में ही फ्लड लाइट्स हैं. इसका मतलब हैमबंटोटा, पल्लेकेले और डामुला को वैकल्पिक स्थानों के रूप में माना जाता है, ऐसे में लॉजिस्टिक की समस्या आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.