नेपाल संसद में पास हुआ नेपाल का नया नक्शा, भारत के तीन हिस्सों को किया शामिल !
नेपाल और भारत के बीच पिछले कुछ दिनों में नक्शे को लेकर संबंध खराब हो चुके हैं।ऐसे में आये दिन इससे जुड़ी खबरे सामने आती जा रही हैं।
2-3 दिन पहले तो नेपाल बॉर्डर से गोलियां भी चलने की खबर आई थी जिसमे एक मौत भी हो गयी थी।
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार नेपाल संसद में नेपाल द्वारा पास नक्शे को मंजूरी दे दी गयी है।
नए नक्शे में भारत के तीनों हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को शामिल किया गया है. भारत नेपाल के नए नक्शे का विरोध करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद नेपाली संसद से इसको मंजूरी मिल गई है!दावें ऐतिहासिक तथ्य या सबूतों पर आधारित नहीं है और न ही इसका कोई मतलब है : विदेश मंत्रालय https://t.co/s1gncrQtV8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
दावें ऐतिहासिक तथ्य या सबूतों पर आधारित नहीं है और न ही इसका कोई मतलब है : विदेश मंत्रालय https://t.co/s1gncrQtV8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020नेपाल ने 18 मई को एक नया नक्शा जारी किया था, जिसमें भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपना हिस्सा बताया था. इस कदम से भारत और नेपाल की दोस्ती में दरार आनी शुरू हो गई. भारत ने लगातार इसका कड़ा विरोध किया लेकिन नेपाल अब इस नक्शे पर अड़ गया है!
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि वो अपनी ज़मीन वापस लेकर रहेंगे. 11 जून को नेपाल की कैबिनेट ने 9 लोगों की एक कमिटी का गठन किया है. जिस ज़मीन पर नेपाल इतने दिनों से दावा कर रहा है और भारत के साथ विवाद खड़ा कर रहा है. उस ज़मीन पर अपने अधिकार का नेपाल के पास कोई प्रमाण ही नहीं है!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.