XXX Web Series विवाद पर एकता कपूर ने कहा- माफी मांगने को तैयार हूँ।
XXX Web Series विवाद पर एकता कपूर ने कहा- माफी मांगने को तैयार हूँ।
Alt Balaji Web Series XXX 2 controversy: फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) वेब सीरीज XXX को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब इस पूरे विवाद पर पहली बार एकता कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा, 'मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। हमारी देश की सुरक्षा में आर्मी का योगदान बहुत ज्यादा है। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।'
हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बिना एकता ने आगे कहा, 'ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है। उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे। हमें रेप की धमकी मिल रही है। अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है। मैंने वेबसीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी। जब ये विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था।'
Police complaint file kiya hu aaj desh ke Gaddaro ke khilaf jinka naam hai Ekta Kapoor and Shobha Kapoor jo humari indian military aur unki uniform, national emblem, colonel tag ko ashlee tarike se dikhaya gaya hai altbalaji app par. 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) June 1, 2020
बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला था। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है।
इंडियन आर्मी की वर्दी के साथ अश्लीलता दिखाने पर एकता कपूर की जमकर आलोचना हुई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। हालांकि उनको मिलने वाली धमकियों के बाद महिलाएं उनके समर्थन में आईं। एकता का सपोर्ट करते हुए एक महिला यूजर ने लिखा, 'वो लोग एकता के न्यूडिटी फैलाने की बात कर रहे हैं। वह ये इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि देशभक्त हैं, बल्कि वह ये सब एक स्वतंत्र महिला को उसकी जगह दिखाने के लिए कर रहे हैं। अगर ये लोग इससे बच निकलेंगे तो कल यही सब किसी और महिला के साथ करेंगे।'
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.