जुआ खेलने के आरोप में पाकिस्तान पुलिस ने गधे को भेजा जेल, देखें VIDEO
जुआ खेलने के आरोप में पाकिस्तान पुलिस ने गधे को भेजा जेल, देखें VIDEO
इस्लामाबाद - वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना की महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. ऐसे समय में पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) उससे बड़े मसलों को सुलझाने में लगी हुई है. पकिस्तान पुलिस इंसानों के साथ अब जानवरों को भी पकड़ने में लगी हुई है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में देखने को मिला जब पाकिस्तानी पुलिस ने इस सप्ताह के अंत में पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गधे को जुआ खेलने के लिए गिरफ्तार (Donkey Arrested) किया. सूत्रों की मानें तो यह घटना रहीम यार खान शहर की है जहां पुलिस ने आठ लोगों समेत एक गधे को जुए (Gambling) के खेल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस केस की फाइल में आरोपी गधे का नाम भी दर्ज किया गया था!
आठ लोग हुए गिरफ्तार, 1.2 लाख पाकिस्तानी मुद्रा भी किए जब्त।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों से 1 लाख से अधिक पाकिस्तान रुपये भी बरामद किए. इस रिपोर्ट को एक पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीटर पर पोस्ट किया था. पत्रकार ने ट्वीट में लिखा था कि गधे को रहीम यार खान नगर में एक जुए के खेल में भाग लेने के कारण गिरफ्तार किया गया. 8 इंसानों को भी हिरासत में ले लिया गया जिनसे 1 लाख 20,000 रूपये ज़ब्त किये गए हैं।
गधे पर दर्ज हुई एफआईआर।
इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो पर लोगों की बहुत मजेदार प्रतिक्रियाएं पढ़ने को मिल रही हैं. एक ट्वीट में एक मीम को शेयर करते हुए लिखा पाया गया कि यह तो बहुत मजेदार होने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि अगली कार्यवाही तक गधे को जेल में ही रखा जायेगा क्योंकि FIR में उसका नाम दर्ज है।
Donkey arrested for participating in a gambling racing in Rahim Yar Khan. Eight humans also rounded up, Rs 120,000 recovered. https://t.co/RIULiecduw pic.twitter.com/1FipntTR60
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 7, 2020
हैरानी की बात यह है कि आज जब पकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है पाकिस्तान पुलिस की रुचि क़ानूनी व्यवस्था बनाये रखने में नहीं बल्कि एक गधे को जेल भेजने में है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.