सुशांत के पिता पहुचे मुम्बई,मुंबई में ही किया जाएगा अंतिम संस्कार ।
साल 2020 सिनेमा के लिए काल साबित हो रहा है। एक के बाद कई सितारों ने इस दुनिया को अलग अलग वजहों से अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत का भी चले जाना उनके फैंस और परिजनों के लिए हैरान करने वाला है। सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जिक्र है कि फांसी के कारण दम घुटने से अभिनेता की मौत हुई है। सुशांत के पिता मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और आज अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा।
अंतिम विदाई देने पहुची रिया चक्रवर्ती ! बता दें कि कूपर अस्पताल में सुशांत को विदाई देने पहुंची रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस बाद में पूछताछ भी करेगी। याद दिला दें कि रिया का नाम एक लंबे वक्त से सुशांत के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि इसकी सच्चाई क्या है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। वहीं बता दें कि आत्महत्या से पहले सुशांत ने रिया को भी कॉल किया था।
Mumbai: Actor and #SushantSinghRajput's friend Rhea Chakraborty visited Cooper Hospital, where his body has been kept, earlier today. She will be questioned by the Police in connection with the case. pic.twitter.com/SxE4jturor
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंची है। सोशल मीडिया पर रिया की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में रिया सफेद कपड़ों में और मास्क लगाए नजर आ रही हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पुलिस पूछताछ करेगी. हालांकि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की तरफ से अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है!
पुलिस ने कहा डिप्रेशन में थे सुशांत!
मुम्बई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। बता दें कि राजपूत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे।
क्या कहती है पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट?
सुशांत सिंह राजपूत के शव का रात में पोस्टमॉर्टम हो गया है. मौत की वजह हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. अंग के कुछ नमूनों को कालीना फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव अभी कूपर मुर्दा घर में ही है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार समेत प्रत्येक दिग्गज हस्ती ने शोक जताया है!
जब सुशांत ने एक गुब्बारे वाली के साथ खिंचाई फ़ोटो!
टीवी सीरियल और बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल भावुक हो जाएगा. दरअसल, इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत गुब्बारे बेचने वाली महिला के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं!
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यह वीडियो सॉन्ग लॉन्च इवेंट के बाद का है. इस वीडियो में एक्टर जैसे ही कार से नीचे उतरे, एक गुब्बारे बेचने वाली महिला उनके पास आकर खड़ी हो गईं, साथ ही उन्होंने एक्टर के साथ फोटो भी खिंचवाना चाहा. इसपर सुशांत सिंह राजपूत ने महिला के साथ फोटो क्लिक कराते हैं. इसके बाद वहां और भी कई लोग आकर खड़े हो जाते हैं. वीडियो में एक्टर का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही फैंस उन्हें खूब याद भी कर रहे हैं!
कैसे की बॉलीवुड में शुरुआत !
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे. 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरियल से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काय पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था!
आलिया भट्ट और करण जौहर के इस वीडियो पर उम्दा लोगों का गुस्सा!
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जैसे ही करण जौहर और आलिया भट्ट ने सुशांत के निधन पर सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त किया, लोगों ने उन्हें एक पुराने वीडियो की याद दिलानी शुरू कर दी. इस वीडियो में लोगों ने आलिया और करण पर सुशांत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है!
जब करण ने ट्वीट करके बताया कि ये खबर उनके लिए किस कदर दिल तोड़ देने वाली है तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. किसी ने उन्हें 'Hypocrite' कहा, तो किसी ने उन्हें Nepotism का प्रमोटर. वहीं उन्हें याद भी दिलाया कि किस तरह उन्होंने आलिया के साथ मिलकर सुशांत का मजाक उड़ाया था!
करण जौहर के ट्वीट पर मिल रहे लोगों के रिप्लाई में आपको गुस्सा साफ नजर आ रहा होगा. इसी तरह आलिया के ट्वीट पर भी लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुना डाली!
Lets cut the bullshit, now that he’s no more he finally fits in to every friend group in bollywood. Suddenly EVERYONE cared for him. Only if he wasnt treated like an outsider his whole career...
लोगों के आलिया भट्ट को भी करण जौहर के चौट शो के उस एपिसोड की याद दिलाई जिसमें उन्होंने सुशांत का मजाक उड़ाया था. सुशांत के निधन के बाद लोगों का ये गुस्सा एक सवाल है कि आखिरी एक शानदार पर्सनैलिटी और बेहद टैलेंटेड एक्टर ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया क्यों?
संजना सांघी ने किया इमोशनल पोस्ट!
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में किरदार निभाने वाली संजना सांघी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. संजना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत. आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दी. उसके लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं. हमारे सितारों में खोट है!
सुशांत शेखर कपूर के साथ फिल्म पानी में काम करने वाले थे. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अनाउंस किया गया था लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. रिपोर्ट्स थीं कि शेखर इस फिल्म को ऋतिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे लेकिन आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदारो के चलते ऋतिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके अलावा शेखर इस फिल्म को किसी हॉलीवुड स्टार के साथ बनाने का भी प्लान कर रहे थे हालांकि उन्होंने आखिरकार इस रोल के लिए सुशांत सिंह राजपूत को चुना था!
फिल्म पानी ना बनने से निराश थे सुशांत !
इस फिल्म को यशराज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाना था. फिल्म के लिए सुशांत ने कुछ महीने तैयारियां भी की थीं. शेखर कपूर ने भी कहा था कि सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की है हालांकि जब यशराज ने इस फिल्म को बनाने से मना कर दिया था तो दोनों एक्टर-डायरेक्टर काफी निराश हुए थे.
सुशांत ने बताया था वे बेहद निराश थे लेकिन उन्होंने उस अनुभव से काफी सीखा था. सुशांत ने ये भी कहा था कि उन्होंने शेखर कपूर के साथ जुहू के इस्कॉन टेंपल के बाहर एक मोची के साथ कुछ समय भी बिताया था जिससे उन्हें चीजों को लेकर नया दृष्टिकोण मिला था. सुशांत का मानना था कि किसी ना किसी को ये फिल्म बनानी ही चाहिए क्योंकि हम जल संकट के बेहद नजदीक खड़े हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.