मुख्यमंत्री ने दिए आदेश दस्तावेज की ठीक से हो जांच, दोषियों पर की जाए कड़ी कार्यवाही!
फाइल फोटो |
मुख्यमंत्री ने दिए आदेश दस्तावेज की ठीक से हो जांच, दोषियों पर की जाए कड़ी कार्यवाही!
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि जितने भी शिक्षक हैं उनके डॉक्यूमेंट की ठीक से जांच की जाए और जिन्होंने भी फर्ज़ीवाड़ा करके नौकरी हासिल की हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए - अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना)
कुछ दिन पहले एक घटना सामने आई थी । अनामिका शुक्ला नाम से 25 स्कूलों में नौकरी की जा रही थी।दस्तावेज भी एक ही थे। जब जांच की गई तो यह सच सबके सामने आ गया। दोषियों पर मुकदमा चलाया जाने लगा। और असली अनामिका शुक्ला तब तक बेरोज़गार थी। इस घटना के बाद उन्हें नौकरी दे दी गयी।CM ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में जितने भी शिक्षक हैं,चाहे वो माध्यमिक शिक्षा में हों,उच्च शिक्षा में या बेसिक शिक्षा में हों, उन सभी के डोक्यूमेंट की जांच के लिए डेडिकेटेड टीम बनाई जाए, कोई भी फर्जी पाया जाए तो उनपर कार्रवाई की जाए : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) pic.twitter.com/u6kE3YfyoT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2020
इसी तर्ज पर एक और घटना सामने आई है। जहां प्रीति यादव नाम से दो जगह नौकरी की जा रही थी। और असली प्रीति यादव अब भी बेरोज़गार है। इस घटना में भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.