Pakistan Islamabad में भारतीय उच्चायोग से जुड़े दो अधिकारी लापता : रिपोर्ट
Pakistan Islamabad में भारतीय उच्चायोग से जुड़े दो अधिकारी लापता : रिपोर्ट
पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) से जुड़े दो अधिकारियों के लापता होने की खबर आ रही है. भारतीय अधिकारी पिछले दो घंटे से लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों के लापता होने का मामला पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने उठाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से भारतीय उच्चायोग से जुड़े दो अधिकारियों के लापता होने की जानकारी दी है. दोनों अधिकारी सुबह 8 बजे से गायब बताए जा रहे हैं।
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में भारतीय उच्चायोग के साथ काम करने वाले दो भारतीय अधिकारी गायब हैं: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2020
भारतीय अधिकारियों के लापता होने की यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था. जिसके बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में पाकिस्तान हाई कमीशन के दो अधिकारियों को जासूसी के मामले में पकड़ा था. आबिद हुसैन और ताहिर खान पाक उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते थे. भारत सरकार ने दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया था. दोनों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है. दोनों अधिकारी फर्जी आधार कार्ड से दिल्ली में घूम रहे थे।
वहीं, हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का आईएसआई के एजेंट द्वारा पीछा करने का मामला सामने आया था।
पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) से जुड़े दो लापता कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कब्जे में है. भारत सरकार से जुड़े सूत्रों यह जानकारी दी है. भारत ने कर्मचारियों के लापता होने का मामला पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने उठाया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने मामले को लेकर पाकिस्तान के दूत को तलब किया है. दोनों कर्मचारी सुबह 8 बजे से गायब बताए जा रहे हैं !
विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में भारतीय उच्चायोग के साथ काम करने वाले दो लापता भारतीय अधिकारियों के मामले को उठाया: सूत्र pic.twitter.com/jHfLqakdmr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2020
मार्च में भारत ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की चार अलग-अलग घटनाओं को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इन घटनाओं की तत्काल जांच कराये जाने की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.