ऑटो में बैठाकर रास्ते में देते थे घटना को अंजाम, महिला समेत 4 गिरफ्तार !
ऑटो में बैठाकर रास्ते में देते थे घटना को अंजाम, महिला समेत 4 गिरफ्तार !
कानपुर। जनपद में अनलॉक 1 की शुरुवात होते ही अपराधिक घटनाएं तेज हो गयी है और पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। इसी के चलते बराबर
अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। मंगलवार को भी कानपूर में महिला समेत चार टप्पेबाज पकड़े
गये और इनके पास से लैपटाप, मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित ऑटो रिक्शा भी बरामद हुआ। यह लोग ऑटो में सवारी बैठाकर रास्ते में उनके साथ टप्पेबाजी करते थे
और संगठित होकर घटना को अंजाम देते थे।
किदवई नगर प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस वार्ता
करते हुए बताया कि सर्विलांस सेल के साथ मय फोर्स बैंडी तिराहे के पास
चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र में
टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय है। यह भी बताया गया कि टप्पेबाजों का एक गैंग
गौशाला चौराहे के आस-पास लोगों के साथ टप्पेबाजी के लिए घूम रहा है। मुखबिर
की सूचना पर विश्वास करके गौशाला चौराहे की ओर बढ़े और कुछ ही दूरी पर
मुखबिर ने इशारा किया कि जो लोग बारा देवी की तरफ से आ रहे हैं यही
टप्पेबाज हैं। इस पर उन लोगों को रोका गया और मोटर साइकिल व ऑटो के कागजात
मांगे गये। उनके पास से पांच मोबाइल व एक लैपटॉप मिला। इन सभी के वह लोग
कागज नहीं दिखा सके इस पर शक और गहरा गया और थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ
की गयी तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
टप्पेबाजों ने बताया कि चार
लोग रहते हैं एक ऑटो चलाता है और एक महिला सवारी बनकर ऑटो में बैठी रहती
है, जबकि दो लोग मोटरसाइकिल पर रहते हैं। रास्ते में कोई न कोई बहाना बनाकर
सवारियों के साथ टप्पेबाजी कर उनका माल पार कर देते हैं। थाना प्रभारी ने
बताया कि टप्पेबाजों ने अपना नाम व पता क्रमशः रिजवान खान अनवरगंज, मोनू
किदवई नगर, फजल खान बाबूपुरवा और शाहनाखान बाबूपुरवा बताया। इन सभी के
खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.