Breaking News

WHO ने लिया U-टर्न, कहा- Asymptomatic मरीजों के ग्लोबल ट्रांसमिशन को कम बताना गलतफहमी।

WHO ने लिया U-टर्न, कहा- Asymptomatic मरीजों के ग्लोबल ट्रांसमिशन को कम बताना गलतफहमी।


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अपने उस बयान पर सफाई दी है जिसमें कहा गया था कि बिना लक्षण वाले संक्रमित लोगों से कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने का खतरा बहुत कम है. स्पष्टिकरण WHO की वरिष्ठ अधिकारी मारिया वेन करखोव (Maria Van Kerkhove) ने कहा कि यह बयान गलतफहमी में दिया गया था।

मारिया ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा था कि कोरोनावायरस फैलने का खतरा उन मरीजों से कम होता है जिनमें लक्षण नहीं दिखाई देते. अब इस बयान से पलटी मारते हुए मंगलवार को मारिया ने कहा कि मैंने बहुत कम (very rare) शब्द का इस्तेमाल किया था. मुझे लगता है कि बिना लक्षण वाले मरीजों के ग्लोबल ट्रांसमिशन को बहुत कम बताना एक गलतफहमी थी।

उन्होंने कहा कि मैंने एक स्टडी के एक हिस्से की बात की थी. मैं WHO की पॉलिसी नहीं बता रही थी. उन्होंने आगे कहा कि स्टडी से पता चलता है कि 16 परसेंट आबादी बिना लक्षण वाली हो सकती है. साइंटिस्ट्स द्वारा तैयार किए गए डेवलप मॉडल बताते हैं कि कोरोनावायरस के 40 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।

WHO ने कहा बिगड़ती जा रही है हालत।

मालूम हो इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा कि बीते दस दिनों में से नौ दिनो में संक्रमण के एक लाख से भी अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. और जितने भी मामले सोमवार को आए हैं उनमें से 75 फीसदी मामले सिर्फ दस देशों में हैं. हालांकि यूरोप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन विश्व स्तर पर हालत बिगड़ती जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.