राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग !
बता दें कि राहुल गांधी ने अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सबको मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख़्याल अच्छा है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि भारत की रक्षा नीति की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है. पूरी दुनिया यह मानती है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अगर कोई देश है जो अपनी सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ है तो वो भारत है. राहुल गांधी ने गृह मंत्री के इसी बयान को लेकर ट्वीट किया था!
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K
राहुल के तंज के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रिएक्शन आया. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है.' 'हाथ' में दर्द हो तो दवा कीजै, 'हाथ' ही जब दर्द हो तो क्या कीजै. हालांकि राजनाथ सिंह ने शेर को थोड़ा बदला और दिल की जगह 'हाथ' लिखा!
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.. https://t.co/k1fhnI6K4N
उन्होंने शेर में से सिर्फ कुछ हिस्सा ही लिखा था. आइए पढ़ते हैं मजर लखनवी की वो शायरी, जो कुछ इस तरह है-
दर्द हो दिल में तो दवा कीजे ,
और जो दिल ही न हो तो क्या कीजे ..
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.