मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार !
आरोपी युवक यूपी के गोंडा जिले का है निवासी, वॉट्सएप पर मैसेज करके मुख्यमंत्री के सरकारी आवास सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों को उड़ाने की दी थी धमकी !
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं। बता दें कि उक्त मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपी की तलाश जुट गई थी। अब पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है और जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने राजाबाबू व मनीष नाम के दो आरोपी युवक को गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
यू0पी0 -112 पर धमकी भरा मैसैज भेजने वाले 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार- @Uppolice@adgzonegkr@digdevipatan@NayyarRajkaran @News18UP @bstvlive pic.twitter.com/13EC2dK6qk
— Gonda Police (@gondapolice) June 14, 2020
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव के निवासी है। एसीपी सेंट्रल अभय कुमार मिश्रा ने बताया है कि, दोनों आरोपियों को गोंडा से गिरफ्तार किया गया है अब उन्हें लखनऊ लाया जाएगा।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार दोपहर यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर किसी ने मैसेज भेजकर धमकी दी थी। मैसेज में लिखा था कि सीएम और 112 सेवा के मुख्यालय समेत 50 अन्य महत्वपूर्ण इमारतों को बम से उड़ा दिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मैसेज गोंडा के एक युवक के नंबर से आया था। जिसके बाद इसकी जानकारी गोंडा पुलिस को दी गई। लखनऊ से भी पुलिस की टीमें गोंडा पहुंची। पुलिस ने इस मामले में छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी राजा बाबू व मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि राजा बाबू व मनीष सगे भाई है। राजा बाबू ने यह मैसेज किया था। इसके बाद में उसके भाई ने मोबाइल तोड़कर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया। गांव के लोगों को रंजिश के मामले में फंसाने के लिए राजा बाबू ने मैसेज किया था। यहां पर पुलिस ने टूटा मोबाइल बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक राजा बाबू के पास तीन मोबाइल थे, दो का वह प्रयोग करता था। इस मामले में उसने तीसरे मोबाइल का प्रयोग किया था, जिससे गांव के लोग फंस जाएंगे। अभी इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इस धमकी के मामले में अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग सहित विक्रमादित्य मार्ग मार्ग के 50 प्रमुख भवनों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मैसेज ने उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी थी। मैसेज यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सएप नंबर पर आया था।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.