बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित की COVID-19 से मौत !
कोरोना काल का समय भविष्य मे ऐतिहासिक होने वाला है।नित नई घटना सामने आती जा रही है। ANI ने एक ट्वीट कर आज एक जानकारी दी है कि BMC के डिप्टी कमिश्नर की कोरोना बीमारी के चलते मौत हो गयी है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित की COVID-19 से मौत हो गई है. शिरीष दीक्षित (Shirish Dixit) वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के इंचार्ज थे. 54 वर्षीय शिरीष की कुछ दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी !
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई थी. घर पर जब तक डॉक्टरों की टीम पहुंची तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था. उनके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है !
A senior official of BMC who had tested positive for #COVID19 has lost his life. He was deployed in the water supply department: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/GSqWkCuJ1F
— ANI (@ANI) June 9, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ,अब आने वाले समय मे इस महामारी के और भी भयानक रूप सामने आने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.