Hyundai ने लांच की नयी एसयूवी Alcazar जो 9.5 सेंकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार।
![]() |
Hyundai Alcazar |
Hyundai ने लांच की नयी एसयूवी Alcazar जो 9.5 सेंकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार।
Hyundai Motors की 7-सीटर एसयूवी Alcazar के फीचर्स जब से लोगों के सामने आए हैं तब से लोगों के बीच इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतज़ार था। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग कर दी। जानिए इसके फीचर्स और कीमत।
Hyundai Motors ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar शुक्रवार को लॉन्च कर दी। इसके पॉवरफुल फीचर्स की वजह से जहां युवाओं और एडवेंचर लवर्स तो वहीं ज्यादा स्पेस की वजह से फैमिली ग्राहक को इसका बेसब्री से इंतजार था।
कंपनी का दावा है कि पेट्रोल से चलने वाली Hyundai Alcazar का पिकअप शानदार है। Alcazar 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी में दोनों इंजन ऑप्शन में 6 ऑटोमेटिक या मैनुअल गियर में चॉइस दी गई है।
Alcazar 6-सीटर मॉडल में बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं 7-सीटर में ग्राहकों को पीछे वाली दोनों लाइनों में बेंच सीट का विकल्प मिलेगा। इसमें पीछे वाली सीट तक जाने के लिए वन टच मैकेनिज्म दिया गया है।
कंपनी ने Alcazar में 10.25 इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर दिया है। ये ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट की जरूरतों का पूरा ख्याल रखेगा। साथ ही केबिन के अंदर 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग दी गई है जिसे आप अपने मूड के हिसाब सेट कर सकते हैं।
Alcazar के इंटीरियर को प्रीमियम डुअल टोन दिया है। ये कोग्नैक ब्राउन इंटीरियर के साथ आती है। साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कारों में .पहली बार आए हैं। इनमें बोस के 8 प्रीमयम साउंड सिस्टम, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, कप होल्डर, रियर विंडो सनशेड, मोबाइल होल्डर इत्यादि शामिल हैं।
Alcazar के पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल के तीन-तीन वैरिएंट हैं। ये वैरिएंट Prestige, Platinum और Signature 6 और 7 सीटर दोनों तरह के मॉडल में उपलब्ध हैं। इसमें Prestige बेस मॉडल, Platinum मिड-रेंज और Signature टॉप मॉडल है।
Alcazar पर कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है। इसके पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम प्राइस 16,30,300 रुपये से शुरू होती है। जबकि मैक्सिमम प्राइस वैल्यु 19,99,900 रुपये तक जाती है।
Hyundai Motors ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar शुक्रवार को लॉन्च कर दी। इसके पॉवरफुल फीचर्स की वजह से जहां युवाओं और एडवेंचर लवर्स तो वहीं ज्यादा स्पेस की वजह से फैमिली ग्राहक को इसका बेसब्री से इंतजार था।
Hyundai Alcazar ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसमें थर्ड जेनरेशन का NU 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और U2 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। Hyundai Alcazar का 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 159 HP की मैक्सिमम पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115 HP की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि पेट्रोल से चलने वाली Hyundai Alcazar का पिकअप शानदार है। Alcazar 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी में दोनों इंजन ऑप्शन में 6 ऑटोमेटिक या मैनुअल गियर में चॉइस दी गई है।
![]() |
Hyundai Alcazar |
Alcazar 6-सीटर मॉडल में बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं 7-सीटर में ग्राहकों को पीछे वाली दोनों लाइनों में बेंच सीट का विकल्प मिलेगा। इसमें पीछे वाली सीट तक जाने के लिए वन टच मैकेनिज्म दिया गया है।
कंपनी ने Alcazar में 10.25 इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर दिया है। ये ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट की जरूरतों का पूरा ख्याल रखेगा। साथ ही केबिन के अंदर 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग दी गई है जिसे आप अपने मूड के हिसाब सेट कर सकते हैं।
Alcazar के इंटीरियर को प्रीमियम डुअल टोन दिया है। ये कोग्नैक ब्राउन इंटीरियर के साथ आती है। साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कारों में .पहली बार आए हैं। इनमें बोस के 8 प्रीमयम साउंड सिस्टम, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, कप होल्डर, रियर विंडो सनशेड, मोबाइल होल्डर इत्यादि शामिल हैं।
![]() |
Hyundai Alcazar |
Alcazar के पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल के तीन-तीन वैरिएंट हैं। ये वैरिएंट Prestige, Platinum और Signature 6 और 7 सीटर दोनों तरह के मॉडल में उपलब्ध हैं। इसमें Prestige बेस मॉडल, Platinum मिड-रेंज और Signature टॉप मॉडल है।
Alcazar पर कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है। इसके पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम प्राइस 16,30,300 रुपये से शुरू होती है। जबकि मैक्सिमम प्राइस वैल्यु 19,99,900 रुपये तक जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.