A R Rahman के ‘मां तुझे सलाम’ गाने को लेकर Twitter ने बंद किया था IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट।
![]() |
फोटो |
A R Rahman के ‘मां तुझे सलाम’ गाने को लेकर Twitter ने बंद किया था IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद का Twitter अकाउंट।
मंत्री ने अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी (Social Networking Company) के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे मनमाना रवैया और IT नियमों का घोर उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने नये IT नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत अकाउंट तक यूजर की पहुंच को रोकने से पहले यूजर को नोटिस देना जरूरी है।
जिस ट्वीट को लेकर आईटी मिनिस्टर का अकाउंट बंद किया गया, उसमें बैकग्राउंड में ए आर रहमान (A R Rahman) का एक गाना चल रहा था। केंद्रीय मंत्री ने साल 2017 की एक पोस्ट में 1971 के युद्ध की जीत की वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो डाला था। वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा था वो ए आर रहमान (A R Rahman) का ‘मां तुझे सलाम’ था। इस ट्वीट को कथित रूप से कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन माना गया।
बतादें कि यह गाना सोनी म्यूजिक (Sony Music) का है और इसका कॉपीराइट भी कंपनी के पास ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर को सोनी म्यूजिक (Sony Music) की तरफ से DMCA नोटिस भेजा गया था। सोनी ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा, क्योंकि इसमें उनका गाना था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री का अकाउंट एक घंटे के लिए बंद किया गया और ट्वीट भी हटा दिया गया।
हालांकि बाद में ट्विटर ने कहा कि उसने रविशंकर प्रसाद के अकाउंट पर लगी रोक हटा ली, लेकिन उस ट्वीट को अपने पास रोक लिया, जिसको लेकर रोक लगाई गई। करीब एक घंटे बाद खाते पर लगी रोक हटा ली गयी, लेकिन चेतावनी दी गयी कि अकाउंट के खिलाफ कोई नोटिस आने की स्थिति में उसे फिर से बंद किया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है।
ट्विटर को आड़े हाथ लेते हुए प्रसाद ने एक अन्य सोशल मीडिया मंच कू पर लिखा कि ट्विटर की ‘निरंकुश और मनमानी कार्रवाइयों’ को लेकर उन्होंने जो कमेंट किए उससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की झल्लाहट साफ दिख रही है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘दोस्तों! आज कुछ बहुत ही अनूठा हुआ, ट्विटर ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम के कथित उल्लंघन के आधार पर करीब एक घंटे तक मेरा अकाउंट बंद कर दिया और बाद में उन्होंने मुझे अकाउंट इस्तेमाल की मंजूरी दी.’’ उन्होंने बाद में ट्विटर पर भी पोस्ट डाला।
आईटी मंत्री के ट्विटर खाते को ऐसे समय बाधित किया गया, जब अमेरिका की दिग्गज डिजिटल कंपनी का नए सोशल मीडिया (Social Media) नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। सरकार ने नियमों का पालन न करने को लेकर ट्विटर को फटकार लगाई है। इसके कारण माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में अपनी इंटरमीडियरी स्थिति खो दी है। ऐसे में किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के यूजर के लिए वह स्वयं जवाबदेह होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.