'The Kashmir Files' फिल्म देखने के बाद CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा हिंसा दिखाने की कोशिश है।
फोटो - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
'The Kashmir Files' फिल्म देखने के बाद CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा हिंसा दिखाने की कोशिश है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) : 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा थियेटर बुक कर मंत्री व विधायकों के साथ फिल्म देख आये। फिल्म देखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।
बतादें की सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म (The Kashmir Files) को लेकर बीजेपी पर जबरजस्त हमला बोला, दरअसल कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म को लेकर सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला और फिल्म के डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड को भी आड़े हाथ लिया है।
सीएम ने कहा कि "पिक्चर आधी अधूरी है, फिल्म में पूरा सच नहीं बताया गया है, कोई संदेश देने की कोशिश नहीं की गई, केवल हिंसा को दिखाया गया है। सीएम बघेल ने कहा कि कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हुई उस पर बनाई गई फिल्म है। जिसमें एक परिवार की घटना है।"
उन्होंने ने आगे बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि "इस पिक्चर में एक राजनीति संदेश देने की कोशिश की गई है। कश्मीरी पंडितों का जिस समय विस्थापन हुआ, यह 1989-90 का दौर था। उस दौरान बीपी सिंह जी प्रधानमंत्री थे, बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेई जी और लाल कृष्ण आडवाणी जी नेतृत्व कर रहे थे। राज्यपाल ने कश्मीरी पंडित को रोकने का प्रयास नहीं किया बल्कि कश्मीरी पंडित को उन्होंने जाने के लिए कहा और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। लेकिन वहां सेना भेजी नहीं गई थी। सेना तब भेजी गई जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लोकसभा में घेराव किया"।
"सीएम ने कहा कि आज भी कश्मीरी पंडित की समस्या वही है। आर्टिकल 370 हटा दिया गया लेकिन उनको बसाने का काम नहीं हो रहा है, जब अटल जी की सरकार थी तब भी नहीं हुआ, जब मोदी की सरकार आई तब भी नहीं हो रहा है, 370 हटे कितने दिन हो गए लेकिन किसी को बसाने की कोशिश नहीं की गई, इस सरकार ने भी 370 हटा कर केवल राजनीति की है, सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि 370 हटा तो बोले कि कश्मीर में जमीन लेंगे. कश्मीरी पंडितों को जो सहायता देनी चाहिए वो नहीं मिली, पेंशन नहीं बढ़ाई गई"।
इस फिल्म से 2024 की तैयारी कर रही BJP
सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, "उन्होंने कहा कि ये लोग इस फिल्म से राजनीति करना चाहते हैं, इसके माध्यम से 2024 की तैयारी कर रहे हैं। यह देश को बहुत गलत दिशा में ले जाने वाली बात है। उस समस्या का समाधान ढूंढना जाना चाहिए, कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने के लिए भारत सरकार ने कुछ नहीं किया और उनको जो पेंशन मिलती है उसमें भी कोई वृद्धि नहीं की गई, सीएम ने आगे कहा कि इस फिल्म में उस प्रकार की संदेश देने की कोशिश की गई है, लेकिन मुझे लगता है वह सफल नहीं होंगे"।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.