Breaking News

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में फव्वारा है या फिर शिवलिंग, किसका क्या है दावा?

Khabar72, Varanasi News, Crime, News World, News Today, Live News



वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में फव्वारा है या फिर शिवलिंग, किसका क्या है दावा?


उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे होने के बाद अब कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं, Social Media से लेकर हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। दावा ये किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में प्राचीन शिवलिंग पाया गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। लेकिन वहीँ दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये कोई शिवलिंग नहीं, बल्कि एक फव्वारा है। दोनों तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।



बतादें कि शिवलिंग को लेकर शुरू हुई चर्चा के बीच अब दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने हैं। दोनों पक्षों की तरफ से दावे को साबित करने की चुनौती दी गई है। हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि वजू खाने में मिले शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले इसे साबित करें। तो वहीँ हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने अपना दावा साबित करने की चुनौती दी है। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने इस चुनौती को स्वीकार किया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि उन्हें फव्वारे को चलाकर दिखाने में कोई भी परेशानी नहीं है।



हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि, अगर वो पत्थर फव्वारे का है तो उसके नीचे पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। शिवलिंग मिलने वाली जगह की जांच होनी चाहिए। साथ ही शिवलिंग के आकार को नापने की इजाजत मांगी गई है। उधर मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया है कि अगर मौका दिया जाए तो फव्वारे के नीचे पाइप लगाकर पानी निकाल सकते हैं। पहले यहां सरकारी पाइप से पानी भरा जाता था, अब कुएं से जेट पंप लगाकर पानी भरा जाता है।



इसके अलावा वायरल वीडियो को लेकर भी बताया गया है कि ये वीडियो हौज की सफाई के दौरान का है। मस्जिद पक्ष की तरफ से कहा गया कि जिसे शिवलिंग कहा जा रहा है उस पर चार निशान बने हुए हैं, जिनसे फव्वारे का पानी आता था। उन्होंने बताया है कि हर 6 महीने में इस हौज की सफाई की जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.