Nikhat Zareen ने 25 साल की उम्र में विश्व चैंपियन में जीता गोल्ड मेडल, PM Modi दी बधाई।
फोटो - निख़त ज़रीन ( Nikhat Zareen ) |
Nikhat Zareen ने 25 साल की उम्र में विश्व चैंपियन में जीता गोल्ड मेडल, PM Modi दी बधाई।
नई दिल्ली: भारतीय बॉक्सर निख़त ज़रीन ने गुरुवार को फ़्लाईवेट फ़ाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को हराकर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया, महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 52 किलो वर्ग का यह मुकाबला तुर्की के इस्तांबुल में हुआ था।
बतादें कि मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के बाद निख़त ज़रीन पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
अपनी जीत के बाद मीडिया के साथ हुई एक वर्चुअल बातचीत में निख़त ने कहा,
बतादें कि मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के बाद निख़त ज़रीन पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
अपनी जीत के बाद मीडिया के साथ हुई एक वर्चुअल बातचीत में निख़त ने कहा,
"ये जीत मेरे माता-पिता के लिए है. मैं जब भी अपनी मां को फ़ोन करती वो नमाज़ पढ़ कर आ रही होती थीं और मेरी जीत के लिए दुआ करती थीं."
"ये दुआ ऊपर वाले ने क़ुबूल की, ये जीत ये गोल्ड उनका है. सबको पता है कि मेरे पिता ने मुझे कितना सपोर्ट किया है. मेरी जीत मेरे माता-पिता को समर्पित है. जब मेरा बुरा वक़्त चल रहा था तो मेरे साथ कोई नहीं था, लेकिन मेरे माता-पिता, मेरा परिवार मेरे साथ था."
जब निख़त को एक पत्रकार ने बताया कि वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने कहा, "क्या सच में मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हूं, मेरा सपना रहा है कि एक दिन मैं ट्विटर पर ट्रेंड करूं और अगर मैं आज कर रही हूं तो ये जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।"
"जिस तरह की रुकावटें मेरे रास्ते में आईं उसने मुझे मज़बूत बनाया है, ख़ास कर मेरी चोट ने मुझे मानसिक तौर पर मज़बूत बनाया चाहे कुछ भी हो जाए मुझे रुकना नहीं है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर निख़त ज़रीन को दी बधाई।
इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निख़त को बधाई देते हुए ट्वीट किया, " हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है! महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार स्वर्ण जीतने के लिए मैं निकहत ज़रीन को बधाई देता हूं. इशके साथ ही इस प्रतियोगिता में मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी कांस्य जीतने के लिए बधाई."
Our boxers have made us proud! Congratulations to @nikhat_zareen for a fantastic Gold medal win at the Women's World Boxing Championship. I also congratulate Manisha Moun and Parveen Hooda for their Bronze medals in the same competition. pic.twitter.com/dP7p59zQoS
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2022
तो वहीँ बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने निख़त की जीत पर कहा, "विश्व स्तर पर मेडल जीतना हमेशा एक सपना होता है और निख़त के लिए इसे इतनी जल्दी हासिल कर लेना बेहद सराहनीय है। बॉक्सिंग फ़ेडरेशन को गर्व है कि हमारे मुक्केबाजों ने न केवल हम सभी को गौरवान्वित किया है, बल्कि उनकी बॉक्सिंग का सफ़र आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।"
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.