Breaking News

तहसीलदार सदर ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध दी जानकारी।

 

Khabar72, Live News, News Update, News Today, Hindi News, News World
PLV अमन त्रिपाठी व तहसीलदार सदर 



तहसीलदार सदर ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध दी जानकारी।


प्रतापगढ़:- माननीय अपर जिला जज श्री नीरज कुमार बरनवाल (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)  सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में आज सदर तहसील परिसर में तहसीलदार सदर एवम पीएलवी अमन त्रिपाठी द्वारा 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान कर पंपलेट का वितरण किया गया।


तहसीलदार सदर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित किया जा सकता है एवं परिसर में आए लोगो को लोक अदालत में होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया।


वहीँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी अमन त्रिपाठी ने लोगों को बताया कि लोक अदालत एक ऐसी अदालत है जिसमें मामलों (विवादों) का निपटारा पक्षकारों की पारस्परिक सहमति से किया जाता है। इसमें न किसी पक्षकार की जीत होती है और न हार। दोनों पक्षों में पुनः स्नेह, सौहार्द्र एवं बंधुत्व का भाव उत्पन्न हो जाता है। इसी लिए लोक अदालत के बारे में यह कहा जाता है - यह जनता की अदालत है और यह सुलह एवं समझौते का मंच है तथा शीघ्र एवं सस्ते न्याय का स्रोत है।






कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.