Breaking News

मेटा माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' अब 'Twitter' को देगा टक्कर।

Khabar72, Live News, News World, Top News, India News, Business News, Social Media Updates
सांकेतिक चित्र


मेटा माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' अब 'Twitter' को देगा टक्कर।


माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' ऐसे समय में आया है जब ट्विटर से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है माना जा रहा था कि एलन मस्क में ट्विटर को सफल बनाने की पूरी क्षमता है, लेकिन कॉस्ट कटिंग का लॉजिक देते हुए एक के बाद एक, ब्लू टिक को चार्जेबल बनाने से लेकर एकदम हालिया यूजर्स के लिए हर दिन देखी जा सकने वाली ट्विटर पोस्ट की संख्या भी सीमित कर दी। निःसंदेह उनकी कवायद है सर्वरों पर पड़ रहे भार को कम किया जा सके जिसका सीधा असर कॉस्ट पर पड़ता है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने बिना अकाउंट वाले यूजर्स के लिए ब्राउज़िंग एक्सेस को भी प्रतिबंधित कर दिया था नतीजन ट्विटर यूजर्स का कम होना लाजिमी था। दरअसल लागत कम करने की मस्क की कोशिशों के वास्तविक परिणामों में से एक को इस क्षेत्र में प्रतिद्वंदियों के लिए दरवाजे खोलने के रूप में देखा जा सकता है।



हालांकि अभी थ्रेड्स बीटा मोड में ही है, थ्रेड्स पर लॉग इन करने के लिए इंस्टा यूजर्स अपने मौजूदा अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं, सो थ्रेड्स को इंस्टाग्राम का एक्सटेंशन भी कह सकते है। फ़िलहाल जो फ़ीचर्स हैं, वे हैं आप 500 करैक्टर तक का पोस्ट लिख सकते हैं, लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो व फोटो भी अटैच कर सकते हैं। थ्रेड्स से पोस्ट इंस्टा पर और वाईस वर्सा भी शेयर किया जा सकता है, यूज़र्स के पास विकल्प है कि कौन उन्हें मेंशन करे, कुछ ख़ास शब्दों वाली पोस्ट के रिप्लाई को फ़िल्टर भी किया जा सकता है। किसी को अनफॉलो करना, ब्लॉक करना, रेस्ट्रिक्ट करना या रिपोर्ट करना भी संभव है, और जिस अकाउंट को यूजर ने इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया है, वह स्वतः ही थ्रेड्स पर ब्लॉक हो जाएगा। मेटा का कहना है अभी शुरुआती वर्जन लांच हुआ है, आने वाले समय में इसमें अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे फ़ीचर्स मसलन लोगों से बात करने जैसी सुविधा भी लाये जाएंगे।



वहीँ ट्विटर ने खतरे को भांप लिया है, तभी तो ट्वीट तक पहुंचने के लिये लॉग-इन ऑप्शन चुपचाप हटा दिया। इससे साथ ही ट्विटर ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मेटा पर केस करने की धमकी भी दे दी है क्योंकि मेटा ने इस ऐप को डेवलप करने के लिए पूर्व ट्विटर इंजीनियर्स को हायर किया है, हालांकि मेटा इंकार कर रही है कि थ्रेड्स टीम में कोई भी ट्विटर का पूर्व इंजीनियर है, मस्क भी कह रहे हैं, 'Competition is fine, cheating is not.'




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.